CG NEWS: 146 crores for Bhoramdev temple development, Shakti Corridor scheme started for 5 Shaktipeeths – Chief Minister Say
भिलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों का चरणबद्ध विकास कर रही है। इसी क्रम में कवर्धा स्थित भोरमदेव मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिए 146 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही राज्य के 5 प्रमुख शक्तिपीठों के उन्नयन हेतु शक्ति कॉरिडोर योजना प्रारंभ की गई है।
मुख्यमंत्री साय मंगलवार को भिलाई में आयोजित शिव महापुराण कथा के समापन समारोह में पत्नी कौशल्या देवी साय के साथ सपरिवार शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की, कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा और संतजनों का छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से स्वागत किया और श्रद्धालुओं को पवित्र श्रावण मास की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि कवर्धा के बाबा भोरमदेव, राजिम के कुलेश्वर महादेव, खरौद के लक्ष्मणेश्वर महादेव, जशपुर के मधेश्वर महादेव — जो विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग है — छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक पहचान हैं। साथ ही मां दंतेश्वरी (दंतेवाड़ा), मां बमलेश्वरी (डोंगरगढ़), मां महामाया (रतनपुर), और मां चंद्रहासिनी (चंद्रपुर) भक्तों की आस्था के प्रमुख केंद्र हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास काल के 10 वर्ष छत्तीसगढ़ की भूमि पर बिताए थे और यहीं माता शबरी के जूठे बेर खाकर आदर्श भक्ति को मान्यता दी थी। छत्तीसगढ़ को प्रभु श्रीराम का ननिहाल भी माना जाता है।
उन्होंने श्रीरामलला दर्शन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। यह योजना श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति और आस्था से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
