Bhilai Surya Mall case: दुर्ग/भिलाई। भिलाई में बदमाशों के हौसले अब पुलिस पर भी भारी पड़ गए। गुरुवार रात सूर्या मॉल में अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आई एक महिला से छेड़छाड़ के बाद बदमाशों ने महिला के पति और बेटे पर भी हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, 22 अक्टूबर को महिला और उसका परिवार मूवी देखने मॉल पहुंचे थे। आरोपी ट्रांसपोर्टर सुजीत साव ने सीट में बैठने के बहाने महिला के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर वह और उनके साथी थियेटर से बाहर निकलते ही मारपीट करने लगे।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिसमें एक का हाथ फ्रैक्चर और एक की उंगली टूट गई।
सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनका जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।
