भिलाई स्टील प्लांट : BMS ने इंटक से छीना प्रतिनिधि यूनियन का दर्जा, चुनाव में मिली जीत
रायपुर, भिलाई स्टील प्लांट में प्रतिनिधि यूनियन के लिए हुए चुनाव में भारतीय मजदूर संघ ने परचम लहराया है। बीएसपी के इतिहास में यह पहला मौका जब बीएमएस को मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा मिलेगा। इंटक गंठबंधन को पछाड़ बीएमएस टॉप पर आया है।
शनिवार को प्रतिनिधि यूनियन के लिए मतदान हुआ था। देर रात तक मतदान चला। इस चुनाव में इंटक (इस्पात श्रमिक संघ) और स्टील वर्कस यूनियन ने गठबंधन किया था। 2019 के चुनाव में इंटक ने बाजी मारी थी।
देखें चुनाव के परिणाम :
- बीएमएस – 3582
- इंटक गठबंधन – 3132
- सीटू – 2977
- बीएसपी वर्कर्स यूनियन – 1083
- एचएमएस – 296
- एटक – 61
- लेइमू – 377
- एक्टू – 34
- एसडब्ल्यूयू – 21