Bhilai Steel Plant accident: ढाई साल पहले हुए BSP हादसे में बड़ी कार्रवाई, 2 अधिकारी और एक ठेकेदार गिरफ्तार

Date:

Bhilai Steel Plant accident : दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र में ढाई साल पहले हुए हादसे के मामले में पुलिस ने बीएसपी के 2 अधिकारी और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एसएमएस-02 के मुख्य महाप्रबंधक, शिफ्ट इंचार्ज यांत्रिकी और मारूति कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार शामिल है। पूरा मामला भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र का है।

भिलाई भट्ठी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि 25 अप्रैल 2023 को बीएसपी के एसएमएस-2 कंटीन्युअस कास्टिंग शॉप के कास्टर नंबर-6 में इक्यूपमेंट कूलिंग पाइप लाइन बदलने का काम चल रहा था। पाइप शिफ्टिंग के समय वहां मौजूद ज्वलनशील पदार्थ में अचानक आग लग गई। हादसे में मौके पर काम कर रहे 4 ठेका श्रमिक राजू तांडी, रमेश मौर्य, अमित सिंह और रंजित सिंह गंभीर रूप से झुलस गए थे। सभी को इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रंजित सिंह की मौत हो गई थी। घटना के बाद भिलाई भट्ठी थाने में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के कारण हुई थी। बीएसपी के कारखाना प्रबंधन और संबंधित ठेका कंपनी ने आवश्यक सुरक्षा इंतजाम नहीं किए थे।

इन लोगाें की हुई गिरफ्तारी

बीएसपी एसएमएस-02 के मुख्य महाप्रबंधक सुशांता कुमार घोषाल (56) निवासी क्वार्टर नंबर बीकेडी-21।
सेक्टर-09 शिफ्ट इंचार्ज यांत्रिकी धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा (30), निवासी सेक्टर-08।
मारूति कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार अभय कुमार (57), निवासी विद्या विहार, थाना सुपेला।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...