CG NIGAM TEAM ATTACKED : Municipal Corporation team attacked
दुर्ग, 25 नवंबर 2025। भिलाई के सूपेला थाना क्षेत्र में नगर निगम की टीम पर कब्जाधारियों द्वारा हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। अवैध निर्माण हटाने पहुंचे निगम कर्मचारियों और अधिकारियों को न केवल घेरा गया बल्कि उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। विवाद के दौरान कब्जाधारियों ने जोन आयुक्त पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया, जिसके बाद जोन आयुक्त ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।
बिना नोटिस कार्रवाई करने का आरोप
निगम की टीम के मौके पर पहुंचते ही कब्जाधारियों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि यह दावा पूरी तरह निराधार है।
छह महीने में भेजे जा चुके थे 7 नोटिस
नगर निगम भिलाई जोन-1 को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि नेहरू नगर सेक्टर-9 में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। निगम ने पिछले छह महीनों में इस संबंध में सात नोटिस जारी किए थे, लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। इसके बाद सोमवार को निगम की तोड़ू दस्ता टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को हटाया।
कर्मचारियों को घेरा, रिश्वत का आरोप लगाया
कार्रवाई पूरी होने पर मकान मालिक और 4-5 अन्य लोगों ने निगम टीम और जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत को घेर लिया। आरोप लगाया गया कि आयुक्त ने 5,000 रुपये की रिश्वत ली है।
जोन आयुक्त ने किया मामला दर्ज
जोन आयुक्त ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कब्जाधारियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और हमला करने का मामला दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
