chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BHILAI CHUNARI YATRA : चुनरी यात्रा पर झड़प, 6 घायल, हमला पूर्व नियोजित ?

BHILAI CHUNARI YATRA : Clash on Chunari Yatra, 6 injured, attack pre-planned?

भिलाई (दुर्ग)। नवरात्रि के अवसर पर शनिवार रात शीतला मंदिर, कैंप-2 से निकली सोनकर समाज की चुनरी यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद मारपीट, चाकूबाजी और पत्थरबाजी तक बढ़ गया।

घटना का विवरण

विवाद की शुरुआत चटाई पारा इलाके में कुछ बच्चों द्वारा गाली-गलौज से हुई। देखते ही देखते मामूली कहासुनी सांप्रदायिक झड़प में बदल गई। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री मुकेश सोनकर सहित 6 लोग घायल हुए। आरोप है कि कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जबकि दूसरी तरफ कहा गया कि हमला बांस, पाइप और पत्थरों से किया गया।

पुलिस कार्रवाई

रात करीब 12:30 बजे तक स्थिति तनावपूर्ण रही। पुलिस ने साहिल कुरैशी और सोनू कुरैशी नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके सर और चेहरे पर चोटें हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की शुरुआत एक नाबालिग के साथ गाली-गलौज से हुई थी। अन्य आरोपियों की पहचान के लिए टीमों को रवाना किया गया है। संवेदनशीलता को देखते हुए छावनी थाने के चारों ओर सीएफ जवानों की तैनाती की गई और भारी पुलिस बल बुलाया गया।

बजरंग दल की प्रतिक्रिया

बजरंग दल ने झड़प को पूर्व नियोजित बताते हुए आरोप लगाया कि हमला बांग्लादेशी घुसपैठियों की साजिश थी। संगठन ने कहा कि हमलावरों के पास फर्जी वोटर कार्ड थे और वे बाहर से आकर स्थानीय समाज में तनाव फैला रहे थे। बजरंग दल का दावा है कि यह हमला केवल चुनरी यात्रा पर नहीं, बल्कि हिंदू धार्मिक गतिविधियों पर भी लक्षित था।

स्थानीय प्रतिक्रिया

रात में थाने पर प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की भी बड़ी संख्या मौजूद रही। उन्होंने पुलिस से रात की गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

 

Share This: