Trending Nowमनोरंजन

Bheemla Nayak box office : फिल्म ‘भीमला नायक’ ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, तेलुगू फिल्मों से पिटी हिंदी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की फिल्म ‘भीमला नायक’ (Bheemla Nayak) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ये फिल्म 25 फरवरी को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के साथ थियेटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन रिलीज होते ही छप्पर फाड़ कमाई कर ली थी।

 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म अय्यपन कोशियम की रीमेक है।इसमें पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और राणा दग्गुबाती के साथ-साथ नित्या मेनन और संयुक्ता भी नजर आई हैं। राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने फिल्म में विलेन का रोल अदा किया है। जबकि एक्टर पवन कल्याण एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर का रोल अदा कर रहे हैं, जिनका नाम भीमला नायक है और वो डैनियल शेखर से लड़ेगें जो की खूंखार विलेन है जिसका रोल राणा दग्गुबाती निभा रहे हैं।फैन्स में एक्साइटमेंट (excitment)देखने को मिल रहीं

अय्यपन कोशियम’ के हिंदी रीमेक की खबर सुनने के बाद से ही हर किसी में इस फिल्म (film)को लेकर ओक अलग सी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहीं है।

62.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन ( collection)

पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की फिल्म भीमला नायक (Bheemla Nayak) ने दूसरे दिन थियेटर पर धमाकेदार कमाई करते हुए अपने खाते में 23.10 करोड़ रुपये जमा कर लिए है। जबकि इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 39.04 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस हिसाब से अगर टोटल( total) कमाई की बात करें तो फिल्म ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सर्किल से अब तक 62.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: