
BHARAT WON ASIA CUP 2023: India again becomes champion of Asia Cup
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनलमुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से पराजित किया. ईशान किशन 23 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतआठवीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना है. फाइनल मुकाबले में भारत तको जीत के लिए 51 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने6.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया.