भ्रष्टाचार के खिलाफ भगवंत मान का बड़ा कदम, लोगों की शिकायत के लिए CM जारी करेंगे अपना पर्सनल नंबर
पंजाब : नवनियुक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 मार्च यानी शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के मौके पर एक एंटी-करप्शन हेल्पलाइन (Anti-corruption helpline) शुरू की जाएगी। इसके जरिए प्रदेश के लोग व्हाट्सएप पर भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. सीएम भगवंत मान ने कहा, ’23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर मैं एक हेल्पलाइन शुरू करूंगा, जो मेरा निजी व्हाट्सएप नंबर होगा. पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा कार्यालय मामले की जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.’
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान कुछ घंटे पहले ही कहा था कि वह राज्य के हित में बड़ा फैसला करने वाले हैं और ये एक ऐसा कदम होगा, जिसे अभी तक पंजाब के इतिहास में किसी ने उठाया है। ऐसे में कई तरह अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी एक स्वच्छ और ईमानदार सरकार की छवि बनाने की कोशिश हो रही है। AAP ने अपने गठन की नींव ही भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर रखी थी। ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कई कड़े उठाये जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी उनके इस कदम की सराहना करते हुए ट्वीट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ये एक बड़ा कदम है।