टी-20 वर्ल्ड कप में चल रहा था सट्टे का खेल, साइबर सेल एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। ( Raipur) पुलिस ने सटोरियों पर शिकंजा कसा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के मैच में सट्टा खिला रहे थे. साइबर सेल एवं थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. ( Raipur) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये का मकान लेकर आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. ( Raipur) पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 13 मोबाइल, 1 वाईफाई राउटर एवं नगदी 2500 रुपये के साथ लाखों के सट्टे का हिसाब लिखी डायरी जब्त की है.