Bemetara : जानिए क्यों दर्जनभर गांव के किसान प्लांट स्थापना का कर रहे विरोध
बेमेतरा। बेरला ब्लाक के ग्राम मुड़पार में स्टील प्लांट की स्थापना के लिए जनसुनवाई रखा गया था. जिसको लेकर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने विरोध दर्ज कराया. किसानों ने बताया कि गांव की सरहद में एक सीमेंट कारखाना है, जिसका दंश एक दशक से अधिक समय से ग्रामीण झेल रहे हैं। इसलिए मुड़पार समेत आसपास के दर्जनभर गांव के किसान एक स्वर में प्लांट स्थापना का विरोध कर रहे हैं.
भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना के प्रावधान अनुसार इस परियोजना के लिए जनसुनवाई बुलाई गई थी. संयुक्त कलेक्टर दुर्गेश वर्मा की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से शुरू हुई जनसुनवाई 5 बजे समाप्त हुई. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुनवाई स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात था.
बता दे कि गांव में प्लांट स्थापना के लिए संबंधित जीआर इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन नहीं किया गया है. बिना एनओसी जनसुनवाई बुलाई गई. सुनवाई को खुले मैदान में जानबूझकर रखा गया था, ताकि भरी दोपहरी में ग्रामीण विरोध दर्ज कराने नहीं पहुंच सके. बावजूद क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने विरोध दर्ज कराया.