जगदलपुर। शहर के एक कारोबारी ने शादीशुदा महिला से दोस्ती कर उसे होटल में बुलाया। फिर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 376, 376 (2)(एन), 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। एफआईआर होने के बाद से आरोपी फरार है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला से दुष्कर्म के बाद कई दफे उस पर समझौते का दबाव बनाया। बात नहीं बनी। महिला एफआईआर पर ही अड़ी रही। इसके बाद अंततः एफआईआर दर्ज की गई। बता दें कि आरोपी स्टील व होटल कारोबारी है।