Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

दोस्ती कर होटल में बुलाया, दुष्कर्म के बाद फरार

जगदलपुर। शहर के एक कारोबारी ने शादीशुदा महिला से दोस्ती कर उसे होटल में बुलाया। फिर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 376, 376 (2)(एन), 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। एफआईआर होने के बाद से आरोपी फरार है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला से दुष्कर्म के बाद कई दफे उस पर समझौते का दबाव‌ बनाया। बात नहीं बनी। महिला एफआईआर पर ही अड़ी रही। इसके बाद अंततः एफआईआर दर्ज की गई। बता दें कि आरोपी स्टील व होटल कारोबारी है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: