Trending Nowदेश दुनिया

स्टार्टअप परिवेश के आधार पर चार जुलाई को जारी होगी राज्यों की रैकिंग

उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापर विभाग द्वारा आज दिनाँक  को स्टैट्स स्टार्टअप रैंकिंग की घोषणा की गई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को प्रदेश में स्टार्टअप्स एकोसिस्टम के विकास हेतु एस्पायरिंग लीडर के रूप में सम्मानित किया गया। स्टार्टअप क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु राज्य के तीन अधिकारियों  अनुराग पांडेय ,विशेष सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग,  प्रवीण शुक्ला अपर संचालक उद्योग, एवं  सुमन देवांगन सहायक संचालक को सम्मानित किया गया। वर्तमान में औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत स्टार्टअप इकाइयों को लाभान्वित करने हेतु स्टार्टअप पैकेज लागू किया गया है।राज्य में कुल 748 स्टार्टअप पंजीकृत है।

Share This: