Trending Nowशहर एवं राज्य

DISHA PATANI HOUSE FIRING : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग …

DISHA PATANI HOUSE FIRING : Firing at Bollywood actress Disha Patani’s house…

बरेली। सिविल लाइंस इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पैतृक घर के बाहर शुक्रवार रात गोलीबारी का मामला सामने आया है। पुलिस ने सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में 5 टीमें बनाई हैं और मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।

घटना उस समय हुई जब घर में दिशा के पिता एवं सेवानिवृत्त डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी, मां और मेजर बहन खुशबू पाटनी मौजूद थीं। जगदीश सिंह पाटनी ने बताया कि रात के समय उनके घर पर 8-10 राउंड फायरिंग की गई। उन्होंने कहा कि फायरिंग से परिवार में दहशत फैल गई और पुलिस ने तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले में गैंगस्टर गोल्डी बरार के नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी किया है। घटना के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट भी वायरल हुई, जिसमें लिखा गया कि खुशबू और दिशा पाटनी ने संतों का अपमान किया और अगली बार जान से मार देंगे। पोस्ट में कई गैंगस्टरों को भी टैग किया गया।

एसएसपी ने कहा कि पाटनी परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार पुलिस तैनात की गई है और कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

 

 

Share This: