chhattisagrh

बैंक कर्मी को अरुण साव के पास की शिकायत, जानें क्या है मामला

दुर्ग। जिले में पति-पत्नी के झगड़े में मोहन नगर थाने की पुलिस पर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाने वाले पीड़ित ने डिप्टी सीएम अरुण साव से मामले की शिकायत की। पीड़ित बैंककर्मी तेजेश शर्मा ने दुर्ग पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव से कहा कि ट्रेनी डीएसपी आकांक्षा पांडेय के कहने पर सीएसपी टीम के आरक्षक राजीव रंजन सिंह, कमलेश यादव, हवलदार विश्वजीत टंडन और अन्य ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। कातुलबोड निवासी बैंककर्मी तेजेश शर्मा ने डिप्टी सीएम अरुण साव को बताया कि उसने एसपी, आईजी और मानव अधिकार आयोग में भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि उसके घर और आसपास फिर से पुलिसकर्मियों का आना शुरू हो गया है। पीड़ित ने डिप्टी सीएम को अपनी जान का खतरा भी पुलिस वालों से बताया है।

पीड़ित तेजेश शर्मा ने डिप्टी सीएम से बीजेपी ऑफिस में मुलाकात कर उन्हें एक लिखित शिकायत भी दी है। पीड़ित ने उन्हें बताया कि 3 और 4 मार्च की दरम्यानी रात उसके और पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। इस दौरान पत्नी ने गुस्से में डायल 112 को फोन कर दिया। फिर मोहन नगर थाने में ट्रेनी डीएसपी आकांक्षा पांडेय ने बात करना सिखाने के नाम पर वहां मौजूद स्टाफ से उसे बुरी तरह पिटवाया। इसके बाद आरक्षक राजीव रंजन सिंह और कमलेश यादव ने बैट और पट्टे से उसे बुरी तरह पीटा। हवलदार विश्वजीत टंडन के साथ करीब 10-15 पुलिसकर्मियों ने उसे इतना मारा कि वो बेहाल हो गया।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: