DELHI PROTEST : Demonstration in Delhi against attack on Hindus in Bangladesh, security increased outside High Commission
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार और दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उच्चायोग के पास जुटे, हाथों में पोस्टर-बैनर लिए हुए “हिंदू हत्या बंद करो” और “यूनुस सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगा रहे हैं।
प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को बांग्लादेश उच्चायोग के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पूरे इलाके में तीन स्तर के बैरिकेड लगाए गए और पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
विहिप और बजरंग दल ने पहले ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों, धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया था। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता दूतावास के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखते नजर आए।
इस बीच, बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या के मामले पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अमेरिका के सांसदों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। अमेरिकी कांग्रेस सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने इस हत्या को बेहद दुखद और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में बढ़ती अशांति और अस्थिरता चिंता का विषय है।
इलिनॉय से डेमोक्रेटिक सांसद कृष्णमूर्ति ने बांग्लादेश सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, जवाबदेही तय करने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
