CG HEADMASTER ALLEGATIONS : Headmaster faces serious allegations of sex and assault…
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में स्थित ग्राम बैरडीह-आसनपानी प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर बीरबल यादव (48) पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों और स्कूल कर्मचारियों के अनुसार, हेडमास्टर ने खाना बनाने वाली सहायिका से आपत्तिजनक मांग की और उसका प्राइवेट पार्ट दिखाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीण महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि बीरबल यादव नशे में उन्हें आपत्तिजनक बातें करता और अपनी पत्नी बनाने की बात कहता था। इसके अलावा, बच्चों के साथ मारपीट, गाली-गलौज, डराने-धमकाने और कथित रूप से गला दबाने व चाकू दिखाने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं।
सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों से कठोर कार्रवाई की मांग की। जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर मनी राम यादव ने मामले की जानकारी मिलने पर कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
