CG NEWS : Another FIR against social media influencer Akanksha Toppo…
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि आकांक्षा टोप्पो ने मंत्री रामविचार नेताम को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा कार्यकर्ता थाने परिसर में कई घंटों तक नारेबाजी करते रहे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां न सिर्फ एक संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री के खिलाफ हैं, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का भी काम करती हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए आकांक्षा टोप्पो की गिरफ्तारी की भी मांग की है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया के नाम पर किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा और व्यक्तिगत टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत प्राप्त कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद नियमानुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
