Balodabazar violence case: सात महीने बाद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को मिली जमानत

Balodabazar violence case: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश और हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहाई हो रही है। शैलेंद्र बंजारे सात महीने जेल में बंद थे। उनके स्वागत के लिए बलौदाबाजार सहित राजधानी के कांग्रेसी कार्यकर्ता केंद्रीय जेल पहुंचे।
बीते दिनों बलौदाबाजार केस में हाईकोर्ट ने 43 मामलों की सुनवाई करते हुए 14 आरोपियों की जमानत मंजूर कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि, इसके साथ ही भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत को लेकर भी अब रास्ता साफ हो गया है।