CG MURDER CASE : Boyfriend turns monster due to suspicion
बालोद/डौंडीलोहारा, 26 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक युवक ने शक और शादी के दबाव में अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड की जंगल में बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले शराब पी, फिर महिला का गला दबाकर बेहोश किया, 50 मीटर तक घसीटा और अंत में पत्थर से सिर कुचलकर जान ले ली। हत्या के बाद शव को पत्थरों से ढककर आरोपी मौके से फरार हो गया।
मृतका की पहचान पाररास गांव निवासी कमला राजपूत (35) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बॉयफ्रेंड तरौद गांव का नेमीचंद साहू (29) है। दोनों के बीच पिछले 5 साल से प्रेम संबंध था। आरोपी को शक था कि कमला किसी और से बात करती है। शादी से इनकार करने पर उसने हत्या कर दी।
24 जनवरी को जंगल से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों ने डौंडीलोहारा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली। मृतका की कलाई पर ‘KL’ टैटू था, जिसके आधार पर उसके भाई ने कमला राजपूत के रूप में पहचान की।
एसपी योगेश पटेल ने बताया कि पहचान कन्फर्म होते ही 3 स्पेशल टीम बनाई गई। कॉल डिटेल, लोकेशन, CCTV और तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी नेमीचंद को हिरासत में लिया गया। सख्त पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि 16 जनवरी को नेमीचंद, कमला को बाइक से घुमाने के बहाने गुरामी डैम के पास जंगल ले गया था। वहां शराब पीने के बाद उसने शादी का दबाव बनाया। विवाद बढ़ने पर गला दबाकर बेहोश किया, फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद कमला का मोबाइल लेकर घर गया और पुलिस को गुमराह करने के लिए अगले दिन मोबाइल अलग जगह ऑन किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

