पंजाब सरकार के बचाव में उतरे बघेल

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब में बुधवार को हुई सुरक्षा – व्यवस्था की चूकों के लिए पंजाब सरकार को पाक-साफ करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात था। कांग्रेस भवन में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं।
पंजाब की चन्नी सरकार के बचाव में खड़े होते हुए बघेल ने कहा कि वहां की सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती है। उनकी सुरक्षा के लिए 20 आईपीएस, वरिष्ठ अफसरों के साथ 10 हजार जवानों को तैनात किया गया था। पीएमओ का हेलीकाप्टर नहीं आने के कारण उन्होंने सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया और मार्ग बदले जाने का यह फैसला स्वयं प्रधानमंत्री ने ही लिया था। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने 30 से 40 किलोमीटर का सफर कार से नहीं किया है क्या। सुरक्षा मात्र एक बहाना है, प्रधानमंत्री इस वाक्यें से अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हुए है। उन्हें पंजाब का दलित मुख्यमंत्री कतई पसंद नहीं रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...