Baba Siddiqui murder case: नई दिल्ली। अमेरिका ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को मंगलवार को अपने देश से निर्वासित कर दिया। अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद बाबा सिद्दीकी की हत्या की साज़िश रचने का आरोप है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए निर्वासन की सूचना भेजी। बताया गया है कि अनमोल को 18 नवंबर 2025 को अमेरिका से निकाला गया, और उसके 19 नवंबर को भारत पहुंचने की संभावना है।
कई संगीन मामलों में वांछित
अनमोल बिश्नोई भारत में कई बड़े अपराधों की श्रृंखला में वांछित है—
अक्टूबर 2024: बाबा सिद्दीकी की हत्या
मई 2022: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या
अप्रैल 2024: अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना
अनमोल के भारत लौटने के साथ ही इन मामलों की जांच और तेज होने की उम्मीद है।
