B PRAAK THREAT : लॉरेंस गैंग की बी प्राक को धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी मांगी

Date:

B PRAAK THREAT : Lawrence gang threatens B Praak, demands extortion of Rs 10 crore

नई दिल्ली। पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लेकर बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बी प्राक को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। यह धमकी सिंगर के करीबी पंजाबी कलाकार दिलनूर के जरिए दी गई।

दिलनूर को 5 जनवरी को दो बार विदेशी नंबर से कॉल आया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद 6 जनवरी की दोपहर फिर कॉल आया। कॉल संदिग्ध लगने पर दिलनूर ने फोन काट दिया, जिसके बाद एक धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया।

वॉयस मैसेज में कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और विदेश में छिपा बैठा है। मैसेज में कहा गया “बी प्राक को बोल देना 10 करोड़ चाहिए। एक हफ्ते का टाइम है। फेक कॉल मत समझना। नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे।”

धमकी मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही मोहाली SSP को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। फिलहाल बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

बी प्राक, जिनका असली नाम प्रतीक बच्चन है, बॉलीवुड के बड़े सिंगर्स में गिने जाते हैं। ‘मन भरया’, ‘केसरी’, ‘गुड न्यूज’ और ‘शेरशाह’ जैसे सुपरहिट गानों से उन्होंने पहचान बनाई। हाल ही में 1 दिसंबर 2025 को वे पिता बने हैं।

अब सवाल यह है कि क्या लॉरेंस गैंग की यह धमकी सिर्फ डराने के लिए है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश?

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related