Ayushman Bharat Scheme: रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गंभीर अनियमितताओं के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। शंकर नगर स्थित वरदान हॉस्पिटल का पंजीयन तीन माह के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा आठ अन्य अस्पतालों पर भी कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, सात हॉस्पिटलों का पंजीयन तीन-तीन माह के लिए निलंबित किया गया है, जबकि श्री गोविंद हॉस्पिटल, जैनब मेंशन, मिलेनियम प्लाजा रोड रायपुर का पंजीयन एक वर्ष के लिए रद्द कर दिया गया है।
यह कार्रवाई मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जांच समिति ने आयुष्मान योजना के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन और लापरवाही की पुष्टि की थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अनुशंसा पर यह कदम उठाया।
