रायपुर।हैलिफैक्स (कनाडा) में आयोजित 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन तथा दो देशों लंदन (यू.के.) दुबई (यू.ए.ई.) की अध्ययन यात्रा के उपरांत अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज सायं इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-712 से स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर( raipur) पहुंचे।
65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने
बता दे कि विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत हैलिफैक्स (कनाडा) में आयोजित 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने तथा लंदन एवं दुबई के अध्ययन दौरे के लिए 18 अगस्त, 2022 को रायपुर से रवाना हुए थे।

