ASIA CUP FINAL 2023: The final match of Asia Cup between India and Sri Lanka today, both the teams will face each other after 13 years..
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल रविवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया सुपर-4 में पहले स्थान पर रही थी। वहीं, श्रीलंका की टीम दूसरे पायदान पर थी। बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर रहकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। भारत की नजर आठवीं बार चैंपियन बनने पर है। उसने पिछली बार 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था।
भारत और श्रीलंका की टीम एशिया कप के फाइनल में 13 साल बाद आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच पिछली बार फाइनल मैच 2010 में खेला गया था। तब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को 81 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां फाइनल होगा। भारत ने चार बार फाइनल जीतने में सफल रहा। वहीं, लंकाई टीम ने तीन बार खिताब अपने नाम किया।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका की टीमें वनडे में अब तक 166 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है। उसने 97 मैच जीते हैं। वहीं, श्रीलंका को 57 मुकाबलों में जीत मिली है। 11 मैचों में नतीजा सामने नहीं आया है। एक मैच टाई रहा है।
हम भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां दे रहे हैं:
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा।
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 बजे होगा।
भारत बनाम श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर होगा। अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में आप यह मैच देख सकते हैं। वहीं, फ्री डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।
ऑनलाइन आप यह मैच डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर देख सकते हैं। मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार अपने दर्शकों को फ्री में मैच दिखाएगा। वहीं, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो इसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर (चोटिल अक्षर पटेल के लिए कवर)।
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरित असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, कसुन रजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।
