
रायपुर। बीजापुर जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार IED की चपेट में आने से सीआरपीएफ के ASI गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। घायल एएसआई का नाम मोहम्मद असलब बताया जा रहा है।
बता दें कि बीजापुर-सुकमा सड़क पर पेगड़ापल्ली के पास माओवादियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखा था। शनिवार सुबह सर्च आपरेशन में लगे CRPF 153 बटालियन के जवान निकले हुए थे। इसी दौरान कैंप से कुछ ही दूरी पर माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में CRPF के ASI आ गए। IED पर पैर रखते ही जोरदार विस्फोट हो गया।
घायल ASI को बासागुड़ा के अस्पताल लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट करा कर रायपुर लाया जाएगा।