ASEAN-India Summit: आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी, कहा – 21वीं सदी हमारी है…

Date:

ASEAN-India Summit: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने भारत और आसियान देशों के बीच सांस्कृतिक, आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने घोषणा की कि वर्ष 2026 को ‘आसियान-भारत समुद्री सहयोग वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अनिश्चितता के इस दौर में भारत-आसियान की साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का आधार बनकर उभर रही है। यह साझेदारी हमारे साझा विज़न— विकसित भारत 2047 और आसियान सामुदायिक विज़न 2045—को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत हर आपदा और संकट की घड़ी में अपने आसियान भागीदारों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। पीएम मोदी ने शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान, हरित ऊर्जा, स्वास्थ्य और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम न केवल भूगोल साझा करते हैं, बल्कि हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध भी गहरे हैं। आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का मुख्य स्तंभ है, और 21वीं सदी भारत और आसियान दोनों की सदी है।”

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...