IPL शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलाने का दौर शुरू, पुलिस ने दो सट्टेबाज को किया गिरफ्तार

सक्ती। जिले में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है। आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने हुलास देवांगन को सट्टा खेलते हुए तथा प्रियांशु अग्रवाल को सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धारा 7 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। सक्ती नगर में आईपीएल शुरू होने के बाद यह चौथी कार्रवाई है, जिसे एसडीओपी मनीष कुंवर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। आईपीएल के चलते सट्टेबाजी का कारोबार जोरों पर है, और सटोरिये इसमें सक्रिय रूप से संलिप्त हैं। इसे रोकने के लिए सक्ती पुलिस सतर्कता बरत रही है।
मुखबिरों की सहायता से नियमित रूप से कार्रवाई कर रही है। पुलिस को सूचना मिली कि सक्ती के वार्ड नंबर 10, अखराभांठा में हुलास देवांगन मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान हुलास देवांगन ने बताया कि वह वार्ड नंबर 7 के निवासी प्रियांशु अग्रवाल की आईडी का उपयोग करके सट्टा खेल रहा था। इसके आधार पर पुलिस ने नारायण सादर रोड, वंदना मोड़ के पास घेराबंदी कर प्रियांशु अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने आईडी बेचने बल्कि सट्टा खिलाने की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किए और उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया।