chhattisagrhTrending Now

2 June को सरेंडर से पहले अरविंद केजरीवाल का आया बयान, जानिए क्या कहा उन्होंने

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने से पहले शुक्रवार को उन्होंने दिल्लीवासियों को भावुक संदेश दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए 21 दिन की मोहलत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया और दिल्लीवालों से कहा कि एक जून को मुझे मिली मोहलत समाप्त हो रही है, दो जून को दोपहर तीन बजे सरेंडर करने के लिए मैं घर से निकलूंगा।

उन्होंने कहा कि आप चिंता मत करना। मैं चाहे जहां रहूं, लेकिन आपकी 24 घंटे व फ्री बिजली, इलाज, महिलाओं की बस यात्रा समेत सारे काम चलते रहेंगे।
संभव है, ये लोग इस बार मुझे पहले से ज्यादा प्रताड़ित करें, लेकिन मैं इनके आगे झुकूंगा नहीं। इन्होंने मुझे तोड़ने-झुकाने की खूब कोशिश की, पर सफल नहीं हुए। मुझे गर्व है कि मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। आपने हर मुश्किल वक्त में एक परिवार की तरह मेरा साथ दिया है। देश बचाने के लिए मुझे कुछ हो भी जाए तो गम मत करना।

मेरा छह किलो वजन कम हो गया: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल प्रेस वार्ता कर कहा, “मुझे नहीं पता ये लोग इस बार मुझे कब तक जेल में रखने वाले हैं, लेकिन मेरे हौसले बुलंद हैं। मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं।” जेल में मैं 50 दिन था। इन दिनों में मेरा छह किलो वजन कम हो गया। जब मैं जेल गया, तब मेरा वजन 70 किलो था और आज 64 किलो हो गया है। जेल से छूटने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है। डाक्टर कह रहे हैं कि ये शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है। कई टेस्ट करवाने की जरूरत है। मेरे यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है।

आप अपना ख्याल रखना: केजरीवाल

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा कि आप अपना ख्याल रखना। मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं बेशक आपके बीच नहीं रहूंगा, लेकिन आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलते रहेंगे। मैं चाहे जहां रहूं, जेल के अंदर रहूं या बाहर रहूं। मैं दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा। मैं लौट कर हर मां-बहन को हर महीने 1000 रुपए देने की भी शुरुआत करूंगा। मैंने हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है। “मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं। मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं। मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता रहती है। मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना। उनके लिए भगवान से प्रार्थना करना। दुआओं में बड़ी ताकत होती है। आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे तो वो जरूर स्वस्थ रहेंगी।”

 

birthday
Share This: