देश दुनियाराजनीति

अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर मतदाता सूची में छेड़छाड़ का आरोप, कहा- चुनाव जीतने के लिए बीजेपी चला रही ऑपरेशन लोटस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर वोट कटवाने, फर्जी वोट जुड़वाने और पैसे बांटकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र यानी नई दिल्ली में 5000 वोट काटने के लिए और साढ़े सात हजार वोट जुड़वाने के लिए भाजपा के इशारे पर आवेदन किया गया है। उन्होंने भाजपा पर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया है।

आप संयोजक ने कहा, “यह तब हो रहा है जबकि इससे पहले चुनाव आयोग घर-घर जाकर मतदाता सूची का रिवीजन कर चुका है। 29 अक्टूबर से 14 दिसंबर 900 वोट डिलीशन के लिए आए और 15 दिसंबर से आज तक 5000 वोट डिलीशन के आवेदन आए हैं। 10 लोग सबसे ज्यादा वोट कटवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।”

READ MORE:-AAP Candidates List 2025: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली तो CM आतिशी कालकाजी से लड़ेंगी चुनाव, AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

केजरीवाल ने ईआरओ से की ये मांग

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “हमने 500 लोगों के मामले की जांच कराई है जिसमें 408 लोग उसी पते पर रहते हैं। हमने इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) को लिखा है कि जो भी वोट डिलीट करने के लिए आवेदन आए हैं उन्हें सभी दलों के सामने ही जांच कर डिलीट किए जाएं।” उन्होंने दावा किया कि एक घर में 47 वोट मिले हैं जोड़ने के लिए, मगर हमारे लोगों ने जब वहां जाकर जांच की है तो पता चला कि वहां कोई नहीं रह रहा था। केजरीवाल ने अधिकारियों से कहा कि वे गलत पेपर पर दस्तखत न करें, नहीं सरकार तो कभी न कभी बदलेगी, लेकिन फाइलें वहीं रहेंगी और जब जांच होगी तो आप लोग फंसेंगे। हम दिल्ली में एक भी वोट कटने नहीं देंगे। ये खूब पैसे बांटे, मगर लोग वोट इन्हें नहीं देंगे।

दिल्ली में कब होंगे चुनाव?

दिल्ली में फरवरी 2025 में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने प्रस्तावित हैं। चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी 47 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि भाजपा अभी उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही है।

Share This: