रायपुर पहुंचे अरुण साव, एयरपोर्ट पर भव्‍य स्वागत

Date:

रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष की कमान मिलने के बाद अरुण साव शनिवार करीब दो बजे रायपुर पहुंचे। अरुण साव के स्‍वागत के लिए विमानतल पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, सौरभ सिंह, महेश गागड़ा सहित भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं साव के स्‍वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे सैकड़ों की संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्‍साह देखा जा रहा है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने कहा, चुनाैती तो है लेकिन उसका सामना करेंगे। कार्यकर्ता काफी उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा, 2023 में छत्‍तीसगढ़ में फिर कमल खिलाएंगे।

अरुण साव सीधे प्रदेश कार्यालय न जाकर संभाग कार्यालय एकात्म परिसर पहुंच रहे हैं। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की अगुवानी में साव का काफिला स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर की ओर रवाना हुआ। इस दौरान साव का जगह-जगह स्वागत हुआ। इधर, छत्तीसगढ़ भाजपा में बदलाव के बाद गुटों में बंटी राजनीति अब खुलकर सामने आ रही है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बिना किसी गुट वाले अरुण साव का चयन किया। इसके बाद से डा रमन सिंह और उनके विरोधी खेमे के नेताओं की सक्रियता अचानक कम हो गई है।

साव की नियुक्ति के बाद से पार्टी का एक धड़ा सन्नाटे में आ गया है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अरुण साव ने गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इससे भाजपा की आंतरिक राजनीति गरम हो गई है। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो साव के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। ऐसे में रायपुर शहर जिलाध्यक्ष के लिए खींचतान शुरू हो गई है। जिलाध्यक्ष पद के दावेदार नेता जोरदार तैयारी के साथ एयरपोर्ट पहुंचने की तैयारी में हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...