Arrest: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 30 नग नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रामानुजगंज। जिले के पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पासवान के द्वारा एक बार फिर लगातार वाड्रफनगर क्षेत्र में नशीले पदार्थ को रोकने में सफलता हासिल किया है।
जिले के वाड्रफनगर में 30 अप्रैल को ग्राम पंचायत कोटराही में अंडा दुकान की आड़ में नशीली कफ सिरप का धंधा कर रहे आरोपी मनोज कुशवाहा पिता छोटेलाल कुशवाहा उम्र 24 वर्ष को वाड्रफनगर पुलिस ने 30 नग नशीली कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल वाड्रफनगर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि आरोपी दुकान की आड़ में अवैध कफ सिरप सप्लाई का व्यवसाय कर रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक वाड्रफनगर, एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने टीम बनाकर आरोपी मनोज कुशवाहा के दुकान में कार्रवाई करते हुए 30 नग स्काफ़ व ऑनरेक्स नामक कप सिरप को जप्त किया है। जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस 21(ग) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा दिया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी विनोद पासवान, एएसआई बालेश्वर महानंदी,मुकेश मिंज, शिव पटेल, विजय गुप्ता,विनोद माझी,सुखराम कुजुर,सम्मिलित रहे।