जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट हुए घायल
जम्मू। कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। अबतक मिल रही जानकारी के मुताबिक सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे में पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने इस बाबत पुष्टि की है।
बता दें कि किश्तवाड़ के मारवाह इलाके में यह हादसा हुआ है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर क्रैश से संबंधित प्रारंभिक जानकारी का पता चला है लेकिन अभी अधिक जानकारी का इंतजार है।