AR RAHMAN CONTROVERSY : एआर रहमान की सफाई के बाद विवाद और तेज, कंगना का सीधा हमला

Date:

AR RAHMAN CONTROVERSY : Controversy intensifies after AR Rahman’s clarification, Kangana launches direct attack

नई दिल्ली। बॉलीवुड में काम न मिलने को लेकर दिए गए बयान पर उठे विवाद के बाद ऑस्कर विजेता कंपोजर-सिंगर एआर रहमान ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर सफाई दी है। रहमान ने कहा कि कभी-कभी लोगों की नीयत को समझने में गलती हो जाती है और उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।

दरअसल, हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा था कि उन्हें पिछले आठ सालों से बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है और इसके पीछे सांप्रदायिक एंगल भी हो सकता है। इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में तीखी बहस छिड़ गई।

जावेद अख्तर के बाद अब अभिनेत्री कंगना रनोट भी रहमान के बयान पर भड़क गईं। कंगना ने दावा किया कि वह अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए एआर रहमान से नरेशन करवाना चाहती थीं, लेकिन रहमान ने इसे “प्रोपेगेंडा फिल्म” बताते हुए इनकार कर दिया। कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहमान पर पूर्वाग्रह और नफरत का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने खुद भी इंडस्ट्री में राजनीतिक विचारों के कारण भेदभाव झेला है।

कंगना ने यह भी कहा कि ‘इमरजेंसी’ को कई आलोचकों और विपक्षी नेताओं ने सराहा, इसके बावजूद रहमान ने फिल्म से दूरी बनाई। उन्होंने रहमान के मौजूदा बयान को “मगरमच्छ के आंसू” करार दिया।

विवाद बढ़ने के बाद एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि संगीत उनके लिए लोगों को जोड़ने और सम्मान देने का माध्यम है। भारत उनकी प्रेरणा, गुरु और घर है। उन्होंने कहा कि वह कभी किसी को दुख पहुंचाना नहीं चाहते और संगीत के जरिए सेवा करना ही उनका उद्देश्य रहा है। रहमान ने यह भी कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में उनका विश्वास है।

इस मुद्दे पर जावेद अख्तर, शान और शोभा डे जैसे नामचीन लोगों ने भी रहमान के बयान की आलोचना की है। जावेद अख्तर ने सांप्रदायिक एंगल से इनकार करते हुए कहा कि रहमान को इंडस्ट्री में पूरा सम्मान मिलता है। वहीं, शान और शोभा डे ने भी कहा कि बॉलीवुड में काम न मिलने के पीछे कई व्यक्तिगत और पेशेवर कारण हो सकते हैं।

विवाद के बीच एआर रहमान का नाम गूगल पर ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर लगातार चर्चा जारी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related