
कोरबा, रायपुर प्रतिनिधि। कोरबा जिलाधीश ने विकास कार्यो में तेजी लाने के लिये कोरबा इमलीछापर हरदीबाजार रोड़ के लिये 200 करोड़ की स्वीकृति दी। इसकी मांग लंबे समय से थी। उक्त सडक़ की स्वीकृति एसईसीएल द्बारा सीएसआर मद से की गयी है सडक़ की लागत 200 करोड़ रुपये है जिसकी स्वीकृति कलेक्टर कोरबा द्बारा दी गयी है। तथा सडक़ में भूअर्जन में करोड़ों की अनियमितता की शिकायत के कारण जांच की गयी जांच सहीं पाये जाने पर प्रशासन द्बारा एफआईआईर भी किया गया पुलिस द्बारा इसकी विवेचना की जा रही है। चूंकि भू-अर्जन की कार्यवाही स्थगित है अत: सडक़ निर्माण नहीं हो रहा है। सडक़ की स्वीकृति में पुराने सडक़ का नवीनीकरण भी शामिल है। जिसके लिये 40 करोड़ की राशि जिला प्रशासन द्बारा जारी की गयी। निर्माण एजेंसी द्बारा 50 करोड़ का कार्य होना लेख करते हुये 10 करोड़ की मांग की गयी। मौका निरीक्षण पर पुराने सडक़ में मिट्टी ,मिट्टी तथा रिर्टनिंग वाल का ही काम होना पाया गया। इस संदर्भ में ईई लोक निर्माण विभाग को 25.2.2022 को पत्र क्रमांक 42 2022 द्बारा पत्र लिख कर कार्य कब तक पूरा किया जायेगा की कार्य योजना और व्यय की गयी राशि की विस्तृत जानकारी की मांग की गयी है।