Trending Nowदेश दुनिया

अपार्टमेंट में विस्फोट, 3 लोगों की हुई मौत

उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश

ब्रिटेन के एक आइलैंड जर्सी (Jersey) की राजधानी सेंट हेलियर के एक अपार्टमेंट मे धमाके के बाद आग लग गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके से एक रात पहले गैस की दुर्गंध आ रही थी. हालांकि, अभी इस घटना को आतंकी घटना से जोड़कर नहीं देखा जा रहा. लेकिन पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे इस घटना का पता चला. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी को फौरन रवाना कर दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया. जर्सी पुलिस के चीफ ऑफिसर रॉबिन स्मिथ का कहना है कि आग लगने से तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई है. उन्होंने इस घटना को ह्रदयविदारक बताया. उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद इस ब्लॉक के कई फ्लैट्स को खाली करा लिया गया. यहां रहने वाले 20 से 30 लोगों को पास के टाउन हॉल शिफ्ट किया गया.

Share This: