ANUJ CHAUDHARY BAKRID VIDEO : बकरीद के मौके पर CO अनुज चौधरी का वायरल वीडियो …

ANUJ CHAUDHARY BAKRID VIDEO : Viral video of CO Anuj Chaudhary on the occasion of Bakrid …
संभल (उत्तर प्रदेश), 7 जून 2025। ANUJ CHAUDHARY BAKRID VIDEO बकरीद के मौके पर उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक संवेदनशील स्थिति को सुलझाते हुए पुलिस अधिकारी ने जिस तरह संयम और समझदारी दिखाई, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। दरअसल, ईदगाह में जगह न मिलने के कारण कई नमाजी सड़क पर नमाज अदा करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी (CO) अनुज चौधरी ने नमाजियों को संयमित तरीके से समझाया और उन्हें सड़क से हटाकर वैकल्पिक स्थान पर नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
📍Sambhal CO Anuj Chaudhary: “Namaz offered within four walls at both Eidgahs — Chandausi and Narauli.”
“NO namaz offered on roads.” 👏 pic.twitter.com/UUtMUc4Lde
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 7, 2025
ANUJ CHAUDHARY BAKRID VIDEO इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें CO अनुज चौधरी नम्रता और धैर्य के साथ नमाजियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे लोगों से कह रहे हैं, “आपकी आस्था का हम सम्मान करते हैं, लेकिन सड़क पर नमाज से आमजन को असुविधा हो सकती है।”
पुलिस प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और सामंजस्यपूर्ण व्यवहार के चलते कोई तनाव की स्थिति नहीं बनी और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
ANUJ CHAUDHARY BAKRID VIDEO स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने अनुज चौधरी की सूझबूझ और प्रोफेशनलिज्म की जमकर सराहना की है। कई यूज़र्स ने इसे “नरम दिल वाला अफसर” और “असली हीरो” जैसे शब्दों से नवाजा।