Anti Naxal Operation: बीजापुर. कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर चल रहे एंटी नक्शल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली है. मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हुआ है. बता दें कि इस ऑपरेशन के 15 दिनों में जवानाें ने 4 महिला नक्सलियों को ढेर किया है. पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन में कई बड़े नक्सली लीडर भी मारे गए हैं.
Anti Naxal Operation: महिला नक्सली के पास से 303 राइफल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि इस अभियान के दौरान कई बड़े माओवादी लीडर मारे गए हैं या तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऑपरेशन के दौरान अब तक सैकड़ों नक्सली ठिकानों और बंकर को नष्ट किया किया गया है. इस ऑपरेशन में DRG, STF, COBRA, CRPF की संयुक्त टीम शामिल हैं.
