New FIR Against Tomar Brothers: सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ एक और FIR दर्ज, दुकान से लाखों का सामान लेकर नहीं दिया पैसा

Date:

New FIR Against Tomar Brothers: रायपुर. सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और मारपीट के मामलों में हिस्ट्रशीटर वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी और रोहित तोमर के खिलाफ मंगलवार को देवेंद्र नगर थाने में ब्लैकमेलिंग और ठगी का एक और केस दर्ज किया गया. 5 माह में दोनों भाइयों पर दर्ज यह आठवां केस है.

शंकर नगर निवासी संजय चांडक ने शिकायत में बताया कि 8 अगस्त 2021 को वीरेंद्र तोमर परिवार के साथ दुकान में आया था. वह अपने नए घर के लिए पर्दे, बेडशीट, सोफा कवर सहित अन्य सामान ले गया. वह दोबारा भी आया और सामान खरीदा. कुल 10.50 लाख रुपए का सामान लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया. एक साल तक फोन करने पर गुमराह करता रहा. बाद में धमकाने लगा. इससे डरकर चांडक शांत हो गया. अब वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है. तोमर ब्रदर्स के खिलाफ इस साल पांच माह में मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के 8 केस दर्ज हुए हैं. तेलीबांधा में रोहित के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

DELHI BLAST CASE: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और बड़ी सफलता, डॉ. उमर का साथी शोएब गिरफ्तार

DELHI BLAST CASE: दिल्ली ब्लास्ट केस में नेशनल इन्वेस्टिगेशन...