chhattisagrhTrending Now

CGMSC की एक और बड़ी कार्रवाई : एल्बेंडाजोल टेबलेट के 6 बैच पर लगाई रोक, सभी स्टॉक को वापस करने के निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने एल्बेंडाजोल टैबलेट के 6 अलग-अलग बैच के उपयोग और वितरण पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि इन बैचों की दवाइयों का तत्काल प्रभाव से उपयोग बंद करने और उपलब्ध स्टॉक को रायपुर स्थित दवा गोदाम में वापस लौटाने की बात कही गई है।

 

बता दें कि इन सभी बैचों का एक ही सप्लायर है जिसका नाम Affy Parenterals है। कॉरपोरेशन ने इस संबंध में पत्र जारी कर डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर, दाऊद कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (DKS), शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर, सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन संस्थानों में यह स्टॉक उपलब्ध है, वहां इनका उपयोग तुरंत रोका जाए और दवाइयों को रायपुर स्थित दवा गोदाम में वापस जमा कराया जाए।

Share This: