नीरज शर्मा संवाददाता शिवरीनारायण ✍️
शिवरीनारायण। शासकीय प्राथमिक शाला जोगीडीपा में आज F.L.N. (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) मेला उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक स्टॉल लगाकर अपनी सीखने की क्षमता और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय परिसर में लगाए गए स्टॉलों में भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन, कला एवं हस्तकला से जुड़े मॉडल और सामग्री प्रदर्शित की गई, जिसमें बच्चों की मेहनत और कौशल स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार किए गए इन स्टॉलों का सभी उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों ने अवलोकन किया और बच्चों की सराहना की।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को व्यवहारिक रूप में विकसित करना रहा, जिसमें बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विद्यालय परिवार ने बताया कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और सीखने को अधिक रोचक बनाती हैं। F.L.N. मेले का समापन विद्यालय स्टाफ द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए किया गया।
