chhattisagrhTrending Now

Amit Shah CG Visit: इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने स्थल का लिया जायजा

Amit Shah CG Visit: डोंगरगढ़। गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी आएंगे, जहां वे जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी के समाधि स्थल पर आयोजित “प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव” में शामिल होंगे। इस महोत्सव का आयोजन आचार्य विद्यासागर जी की पुण्य तिथि पर किया जा रहा है, और इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु एवं जैन समाज के लोग जुट रहे हैं।

अमित शाह के दौरे से पहले, प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने इस स्थल का दौरा किया और आचार्य विद्यासागर जी की समाधि के दर्शन किए और जैन मुनियों से आशीर्वाद लिया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस अवसर पर कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज का यह समाधि स्थल देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगा और यह सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बनेगा। उन्होंने आचार्य श्री के योगदान को सराहा और इस पवित्र स्थल के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम पुण्य तिथि पर की गई है, और यह छह दिवसीय महोत्सव जैन समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आज, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर 1 बजे चंद्रगिरी पहुंचेंगे।

Share This: