AMIT SHAH VISIT : नक्सल ऑपरेशन में सफलता के बाद अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय, जवानों से करेंगे मुलाकात

Date:

AMIT SHAH VISIT : After success in Naxal operation, Amit Shah’s Chhattisgarh visit is fixed, he will meet the soldiers

रायपुर, 8 जून 2025। AMIT SHAH VISIT छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को लगातार मिल रही बड़ी कामयाबी के बीच अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जून महीने के अंत में प्रदेश के दौरे पर आएंगे। अपने इस विशेष प्रवास के दौरान वे नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से सीधी मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।

गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की रणनीति और जमीनी कामयाबी को देखते हुए अमित शाह खुद राज्य में पहुंचकर जवानों की पीठ थपथपाएंगे। सूत्रों के अनुसार, वे प्रदेश के किसी नक्सल प्रभावित जिले में पहुंच सकते हैं, हालांकि जगह और तारीख को लेकर आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा।

AMIT SHAH VISIT गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में अमित शाह ने नक्सल ऑपरेशन में सक्रिय अधिकारियों और सुरक्षाबलों को सम्मानित किया था। अब वे जमीनी स्तर पर जाकर जवानों से संवाद करेंगे और आगे की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

AMIT SHAH VISIT शाह का दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके जरिए केंद्र सरकार यह संदेश देना चाहती है कि नक्सल उन्मूलन की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है और जवानों का मनोबल सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...

CHAR DHAM ENTRY BAN : चारधाम में एंट्री बैन की तैयारी !

CHAR DHAM ENTRY BAN : Preparations underway for entry...