Trending Nowशहर एवं राज्य

AMIT SHAH ON POK : बदलेगा कश्मीर का नाम … शाह का बयान

AMIT SHAH ON POK: Kashmir’s name will change… Shah’s statement

दिल्ली में ‘जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख: सातत्य और संबद्धता का ऐतिहासिक वृत्तांत’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। शाह ने कहा कि इतिहास को सही तरीके से समझने और प्रस्तुत करने की आवश्यकता है, न कि इसे तोड़-मरोड़कर देखने की।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर ने विकास के मार्ग पर कदम बढ़ाया है। शाह ने इशारों में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पर भी अपनी बात रखी और कहा कि हमें विश्वास है कि जो कुछ हमने गंवाया है, उसे जल्द वापस पा लेंगे।

गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कश्मीर की सभी स्थानीय भाषाओं को स्वीकृति दी गई है। यह दिखाता है कि पीएम मोदी कश्मीर के विकास और सांस्कृतिक धरोहर को लेकर कितने गंभीर हैं।

अमित शाह ने कहा कि भारत का इतिहास लुटियन दिल्ली में बैठकर नहीं लिखा जा सकता, इसे समझने के लिए जमीनी हकीकत को जानना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: