Trending Nowशहर एवं राज्य

AMIT JOGI : JCB के साथ अमित जोगी की पीसी, देखें VIDEO

AMIT JOGI : Amit Jogi’s PC with JCB, watch VIDEO

रायपुर/मरवाही, 8 जून 2025। AMIT JOGI जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) के प्रमुख अमित जोगी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ज्योतिपुर चौक से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा हटाने पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्रवाई को मरवाही की जनता के आत्मसम्मान और भावना के साथ खुला अपमान बताया।

अमित जोगी का तीखा बयान –

“ये सिर्फ एक प्रतिमा नहीं, बल्कि मरवाही की पहचान और स्व. अजीत जोगी के संघर्षों की प्रतीक थी। उसे हटाना गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की जनता की आत्मा पर प्रहार है। हमने बर्दाश्त कर लिया, लेकिन अब चुप नहीं रहेंगे।”

 

 

Share This: