Trending Nowशहर एवं राज्य

Ambikapur: गर्मी में पानी की सप्लाई न हो बाधित, इसलिए निगम जुटा…..

अंबिकापुर। गर्मी में होने वाली समस्या को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित ना हो इसके लिए नगर निगम कार्य मे जुटा है। वही अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में 25000 से अधिक परिवारों को आज पानी नहीं मिल सकेगा..

दरअसल अंबिकापुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य व जल शाखा प्रभारी द्वितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आज 23 अप्रैल को शहर के मायापुर स्थित पम्पिंग स्टेशन के 18 संधारण व वॉल्व बदला जायेगा..तकनीकी उन्नयन का कार्य होने के कारण मायापुर, केदारपुर, घुटरापारा, मणिपुर व नमनाकला की टंकियों से आज दूसरी पाली में शाम पांच बजे से जल प्रदाय बाधित रहेगा..साथ ही कहा कि आज सुबह की पाली में पेयजल सप्लाई होगी.जबकि दूसरी पाली में नहीं हो पायेगी. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल से पानी वितरण पूर्ववत बहाल हो जायेगा..जिन इलाकों में पानी की समस्या होगी वहां के नागरिक उनके मोबाईल नम्बर 9425254355 पर सम्पर्क कर सकते हैं. टैंकर के माध्यम से भी पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा..

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: