Ambikapur kidnapping case: दिनदहाड़े युवती का अपहरण, पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार

Date:

Ambikapur kidnapping case: अंबिकापुर। जिले में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है। पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों को एमसीबी जिले से पकड़ा है।

साथ ही अपहृत युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवती का अपहरण गांधीनगर थाना क्षेत्र से किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा जल्द किया जाएगा। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस सबूत जुटा रही है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related