Trending Nowशहर एवं राज्य

रमदहा जल प्रपात से सभी छह शव बरामद

कोरिया। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढऩ निवासी सात लोग कोरिया जिले के भरतपुर स्थित रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आये और जलप्रपात में डूब गए, इनमें से सोमवार की सुबह गोताखोर की टीम ने तीन और शव को बरामद कर लिया है। इस तरह सभी 6 युवकों के शव को बरामद कर लिया गया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में पोस्ट मार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।
सिंगरौली जिले के बैढऩ निवासी सभी रिश्तेदार दो चारपहिया वाहन में रविवार को पिकनिक मनाने के लिए रमदहा जलप्रपात पहुंचे थे। दोपहर लगभग एक बजे श्वेता सिंह पिता कमलेश सिंह (22), हिमांशु पिता कमलेश सिंह (18), श्रद्धा सिंह पिता कमलेश सिंट (14), तीनो निवासी बैढऩ निगाही कालोनी, अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह (22), जयंत कालोनी, ऋ षभ सिंह पिता अनिल सिंह (24), निवासी माजन मोड, सुलेखा सिंह पति ऋ षभ सिंह (22) निवासी माजन मोड़ व रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह (26) निवासी जयंत कालोनी रमदहा जलप्रपात में नहाने के बाद बाहर निकले।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: