उदयपुर की घटना के मद्देनजर राजधानी में भी अलर्ट रात 12 बजे से पहले थाना नहीं छोड़ सकेंगे TI
भोपाल: Alert in Bhopal राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने ‘‘इस्लाम के अपमान’’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया। उदयपुर जिले के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के साथ पूरे प्रदेश में एक माह तक निषेधाज्ञा के अंतर्गत तीन से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। यही नहीं पूरे प्रदेश में 24 घंटे के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। हालात को देखते हुए राजधानी भोपाल में अलर्ट जारी किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर की घटना के मद्देनजर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अलर्ट जारी किया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अब थाना प्रभारी रात 12 बजे से पहले थाना नहीं छोड़ सकेंगे। वहीं, सांप्रदायिक मामलों पर SI शिकायत सुनेंगे। वहीं, SI से बड़े अधिकारी भी शिकायत सुनेंगे, शिकायत आने पर एक ASI को भी डायल 100 के साथ जाना होगा।सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के अनुसार दोनों आरोपी धानमंडी थाना क्षेत्र स्थित टेलर की दुकान पर दोपहर के समय पहुंचे। इनमें से एक ने अपना नाम रियाज बताया है। उसने अपने आप को एक ग्राहक बताया और टेलर ने उसका नाप लेना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने टेलर पर हमला कर दिया, वहीं दूसरे आरोपी ने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाया। वीडियो के अनुसार, जब टेलर नाप लेकर लिख रहा था उस दौरान रियाज ने अचानक धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए तथा बाद में एक और वीडियो में उन्होंने अपराध करने की पुष्टि की। घटना के सामने आने के बाद इसके विरोध में स्थानीय बाजारों में दुकानें बंद कर दी गयीं। दुकानदारों ने पुलिस को कन्हैयालाल का शव ले जाने से रोका और कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी होने तथा मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा के बाद ही वे शव ले जाने देंगे।